Rajasthan से ISI का संदिग्ध एजेंट गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी खुफिया एजेंसियां | वनइंडिया हिंदी

2020-08-25 236

Security and intelligence agencies are on alert these days on the international border in Barmer district of Rajasthan. The Barmer Police arrested a few days ago by seizing fake notes of fake notes from across the border and seized fake notes worth about 6 lakh 55 thousand. In the same case, in further action, three crore drugs of heroinwere recovered by the police. A total of 4 people were arrested in it. During that time, the ATS team supporting the police in the investigation of the entire episode got inputs to be an ISI agent.

राजस्थान के बाड़मेर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इन दिनों सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। बाड़मेर पुलिस ने कुछ दिन पूर्व सीमा पार से आई नकली नोट की खेप पकड़कर करीब 6 लाख 55 हजार के नकली नोट जब्त कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उसी प्रकरण में आगे की कार्रवाई में तीन करोड़ की मादक पदार्थ हेरोइन पुलिस को बरामद हुई थी। उसमें कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। उस दौरान पूरे प्रकरण की जांच में पुलिस का साथ दे रही एटीएस की टीम को ISI एजेंट होने के इनपुट मिले थे।

#Rajasthan #Barmer #ISIAgentArrest

Videos similaires